राम के तीक्ष्ण बाणों से रावण हुआ धराशाई

केराकत। नगर में लगने वाला ऐतिहासिक विजयदशमी का मेला सोमवार को देर शाम सकुशल सम्पन्न हो गया। गौरतलब है कि नार्मल स्कूल के मैदान रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों में जब राम ने अपने तीक्ष्ण बाणों से रावण को धराशाई किया तो हर हर महादेव के जय घोष पूरा आसमान गुंजायमान हो गया। वही राम रावण के युद्ध के बाद देर शाम रावण का पुतला दहन किया गया। जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आए हुए थे। नार्मल‌ स्कूल के मैदान आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरूष व बच्चों ने मेले का आनन्द उठाया। मेले में दूर दूर से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को‌ विभिन्न तरीकों से सजाकर खूब बिक्री की। मेले में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण और दर्जनों की संख्या में वानर और राक्षस युद्ध के लिए आए। सबसे पहले आयोजकों द्वारा राम‌, लक्ष्मण की आरती उतारी गयी। इसके बाद राम रावण का युद्ध शुरु हुआ। युद्ध के कुछ देर बाद असत्य पर सत्य की विजय व बुराई‌ के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया।
इस अवसर पर विरेन्द्र श्रीवास्तव आर्य, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुशील पटवा,गौरव जायसवाल,राजकुमार सेठ, धनंजय गुप्ता, बाबू गुप्ता, सागर सेठ समेत रामलीला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चक्रमण करते नजर आये।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news