महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय जी को श्रध्दान्जलि अर्पित।

सिकरारा,समाधगंज स्थित संन्तेश्वर नाथ मंन्दिर पर अाज डा०राकेश मिश्र (मंगला गुरू) के आवाहन पर ब्राम्हण प्रगति महासभा की बैठक 12 बजे सम्पन्न हुई,जिसमें महासभा के संरक्षक पं०शेषनाथ ऊर्फ भुलेश्वर पाण्डेय ,निवासी ग्राम-गड़रहा ,रीठी ,जौनपुर 24 नवम्बर को आसामयीक मृत्यु हो जाने पर श्रध्दान्जलि अर्पित की गई।महासभा के ज़िलाध्यक्ष मंगला गुरू अपने सम्बोधन मे अश्रुधारा बहाते हुए कहा कि पाण्डेय जी सहजत सरलत और मृदुभाषी थे ,82 साल की उम्र मे भी सामाजिक कार्य मे रूचि रखते हुये समाज मे ही पूरा समय दिया,अनगिनत शादियाँ कराया,गढाबाघराय के प्रधानाध्यापक रहते हुए ग़रीब बच्चों की भरपूर मदद करते रहे,उनके पढ़ाये बच्चे होनहार बनकर देश की सेवा कर रहे है,उन्हें समाज की दहेज प्रथा से बड़ी घृणा थी,बैठक मे इसे मूलत:ख़त्म करने ज़ोर देते थे,इसे अपने ही परिवार से चलाने के लिये अपने अनुज राधेश्याम पाण्डेय (ठेकेदार)को प्रेरित करते थे,उनके संकल्प को महासभा पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करे गा।

मौक़े पर पं०रमा शंकर शुक्ल,काशी नरेश मिश्र,उदय राज मिश्र,भोले तिवारी,मनोज तिवारी,राजेश शुक्ल,राजन दूबे.सन्तोष उपाध्याय, रत्नाकर चौबे,सत्य प्रकाश दूबे,पंकज तिवारी,अनिल तिवारी,लाल उपाध्याय ने श्रध्दान्जली अर्पित की

Share this news