तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले

पिंडरा।पिंडरा तहसील के सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के न आने से फरियादियो में मायूसी दिखी। एसडीएम पिंडरा की अध्यक्षता आयोजित समाधान दिवस पर कुल 113 मामले आये। जिसमे से मात्र 9 मामलों का निस्तारण हो पाया।
एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के समक्ष थानारामपुर के ग्रामीण गांव में स्थापित पेयजल नलकूप की दुर्व्यवस्था पर शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की। जिसपर एसडीएम ने जेई को तलब कर व्यवस्था सुधारने व ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान योगेश दुबे, विजय पांडेय, विकास सिंह, राजू सिंह व विनोद समेत अनेक ग्रामीण रहे।
वही बहुतरा निवासी रवि शंकर सिंह ने एक वर्ष पूर्व जमीन बैनामा कराने के बाद भी दबंगो द्वारा बकाए धन मांगने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
वही पिंडराई ग्राम सभा के बंशनरायन पाठक, संग्राम सिंह, अमरनाथ पाठक व अवधेश ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं जो 5 किमी दूर असवालपुर में बन रहे टँकी से आपूर्ति होनी है। जबकि पिंडराई ग्राम सभा मे ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध है। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव भी दिया गया। इसके अलावा सरकारी व ग्राम सभा के जमीन पर अवैध कब्जा समेत अनेक मामले आये। पुलिस से सम्बंधित मामलों को डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने सुनी और थानेदारों को निष्पक्ष होकर न्याय करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ दीपाकंर आर्य, छोटेलाल तिवारी के अलावा विद्युत, शिक्षा, जलनिगम समेत अनेक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this news