जिला संवाददाता
केराकत। जौनपुर
एक दलित महिला ने केराकत पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अईलीपुर(तेजपुर) का है।
गांव की उषा देवी पत्नी रणजीत राम के मुताबिक वह अपने पुस्तैनी जमीन में मड़हा लगाकर रहती है, गाँव के ही आलोक कुमार नामक युवक की जमीन भी वही पर है। दोनों में जमीन को लेकर झगड़ा है।
महिला का आरोप है कि रविवार को दोपहर कोतवाली थाना से दो सिपाही महिला के घर पहुँचे और बगैर किसी स्थगन आदेश के महिला का मड़हा जबरन उजाड़ दिया। जब उषा देवी ने कारण पूछा तो दोनों सिपाहियों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला पुलिस बुलाकर उसकी पिटाई कराने तथा उसे थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को उनके पोर्टल पर तहरीर भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच कराने का निर्देश पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सक्रिय हो गए हैं। उनके निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर
More Stories
सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर भड़का ग्रामीणों का आक्रोश
महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय जी को श्रध्दान्जलि अर्पित।
ड्रोन के जरिए किया जा रहे उर्वरक छिड़काव को देखने के लिए जुटे ग्रामीण