ड्रोन के जरिए किया जा रहे उर्वरक छिड़काव को देखने के लिए जुटे ग्रामीण

धर्मपुर ब्लॉक के पिलखनी और गोविंदपुर मनिहा में कैंप लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन पिलखनी तथा गोविंदपुर मनिहा में किया गया। इस दौरान राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना का बायोमेट्रिक सत्यापन, स्वास्थ्य विभाग का कैंप, किसान सम्मन निधि तथा नैनो यूरिया कैंप इत्यादि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को इस मामले में जानकारी दी गई। इस दौरान गोविंदपुर मनिहा के कृषक जयप्रकाश दुबे के दो बीघा सरसों के खेत में ड्रोन से लिक्विड डीएपी तथा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में आए कृषि अधिकारी आजाद यादव तथा इफको के अधिकारी और ड्रोन ऑपरेटर विवेक बरनवाल ने किसानों को जागरुक करते हुए बताया कि इस तरह से भविष्य में उर्वरक का छिड़काव किया जाएगा जिससे मिट्टी की सेहत भी अच्छी रहेगी तथा कम उर्वरक में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। इस दौरान एडीओ पंचायत लालजी राम, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सचिव, राहुल सिंह, सुरेंद्र राजभर, विशाल यादव, गुल्लू यादव, सुरेंद्र सिंह, विकास सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news