महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक

बड़ागांव वाराणसी 2 दिसंबर — ससुराल पक्ष के द्वारा विवाहिता से बार बार दहेज में गाड़ी, रूपए और आभूषण की मांग पुरी न कर पाने के साथ पुत्री को जन्म देने के कारण ससुराल पक्ष वालों ने उसे मायके में छोड़ दिया इतना ही नहीं विवाहिता के पति ने उसे मोबाइल फोन पर तीन तलाक भी दे दिया। इस घटना से पीड़ित विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने बड़ा गांव पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जिसके सापेक्ष में स्थानीय पुलिस शुक्रवार को देर शाम पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रथा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बसनी गांव निवासी रफीक अंसारी की पुत्री कमरूनन निशा की शादी 7 जून 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना अंतर्गत कुशहा अदलपुर गांव निवासी अयूब अंसारी के पुत्र अब्दुल हमीद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी ,पैसा और सोने की चेन की मांग कर रहे थे मांग पूरी न होने पर उसे तरह-तरह की यात्राएं देते हुए ससुराल पक्ष के लोग मारते पीटते थे इसी बीच सितंबर 2022 में विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया है जिससे नाराज होकर ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया और आज तक विदाई करा कर नहीं ले गये इस बीच पीड़िता का पति जो सऊदी अरब में नौकरी करता है फोन करके पत्नी को तलाक दे दिया।

Share this news