आराजीलाइन ब्लॉक के बीरभानपुर गांव के पंचायत भवन पर आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा आंगनवाड़ी संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला की शुरुआत ग्राम प्रधान विनीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात आई-कैटलिस्ट्स संस्था का परिचय उनके प्रेरकों द्वारा दिया गया। आंगनवाड़ियों को कार्यशाला के दौरान आई-कैटलिस्ट्स के कार्यों तथा आंगनवाड़ी को प्रेरकों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बिरभानपुर गांव के पांच आंगनवाड़ी केंद्रों को आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा गोद लेकर आईसीडीएस विभाग के पहल बुकलेट मैनुअल पर तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आई कैटलिस्ट्स के महानिदेशक डॉ राजेश दुबे के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इस कार्यशाला में क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम तथा आई-कैटलिस्ट्स के प्रेरक उपस्थित थे।

Share this news