जौनपुर। संवाददाता
जिले में सहकारिता समितियों के सदस्यता का महाभियान जारी है। इसी क्रम में विकासखंड केराकत के ग्राम पंचायत थानागद्दी और डेडुआना आदि गावों में सदस्य बनाए जा रहे हैं।
डेढूआना गांव के ऊसरपुर में एआर कोऑपरेटिव श्री अमित कुमार पांडेय की विशेष उपस्थिति में 60 सदस्य बनाए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री बब्बू सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अभिमन्यु सिंह एडीओ ( सहकारिता), डोभी अशोक सिंह एवं केराकत उपस्थिति रहे।
इसी प्रकार थानागद्दी सहकारी समिति पर 180 किसानों ने बी पैक्स की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सचिव रामचंदर यादव, संजय शुक्ल, राजेन्द्र शर्मा, नीरज कुमार सिंह आदि रहे।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर
More Stories
सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर भड़का ग्रामीणों का आक्रोश
महासभा के संरक्षक पं० भुलेश्वर पाण्डेय जी को श्रध्दान्जलि अर्पित।
ड्रोन के जरिए किया जा रहे उर्वरक छिड़काव को देखने के लिए जुटे ग्रामीण