बदहाल पार्क की ग्राउंड रिपोर्ट

सेनापुर शहीद उद्यान पार्क में उगी घास झाड़ियों में हुई तब्दील,जिम्मेदार बेखबर

बदहाल पार्क स्थानीय प्रशासन के उदासीनता को दर्शाती है 

सुकून के पल बिताने की पार्क में लगती थी भीड़,अब कतरा रहे है ग्रामीण

केराकत जौनपुर।

स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में बने शहीद उद्यान मनरेगा पार्क क्षेत्रीय लोगो से गुलजार हुआ करता था लोग कुछ सुकून के पल बिताने के लिए पार्क का रुख करते थे यहां तक कि रोज सुबह टहलने के लिए क्षेत्रीय लोगो की भीड़ देखी जा रही थी मगर इन दिनों पार्क में उगी घास की झाड़ियों से लोग पार्क में आने से कतरा रहे है।पार्क का रख रखाव न होने से बदहाली के कगार पर है पार्क के चारो तरफ लोगो के टहलने के लिए बनाये गए इंटरलॉकिंग की क्यारियों में लगे रंग बिरंगे फूलों के कटाई छटाई न होने से फूलों की टहनियां इंटरलॉकिंग को प्रभावित कर रही है जिसको लेकर ग्रामीण में रोष का माहौल व्याप्त है।भारी भरकम खर्च कर बनवाए गए पार्क की बदहाली का कारण स्थानीय प्रशासन के उदासीनता के प्रमाण दर्शाती है। वही पार्क में उगी घास को लेकर जब ग्राम प्रधान अरविंद चौहान से पूछा गया तो उन्होंने बताया की ग्राम विकास अधिकारी का सहयोग न मिलने से गांव का विकास कार्य रुका हुआ है।इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो आरोप ग्राम प्रधान द्वारा लगाया जा रहा हैं वह बेबुनियाद व निराधार है 

बता दे कि जनपद में करोड़ों रुपये खर्च कर अटल मनरेगा पार्क तो बनवा दिया गया लेकिन देखरेख के अभाव में पार्क बदहाली के कगार पर है।शासन की मंशा थी कि शहरों की तरह गांवो में पार्क बनवाकर एक ऐसा माहौल तैयार करे की लोग पार्कों में आकर कुछ सुकून के पल बिता सके। पार्कों में झूला, योगा स्थल,ओपन जिम, बैडमिंटल व बालीबाल कोर्ट के साथ ही पार्क के चारो तरफ क्यारियों में रंग बिरंगे फूल लगाए गए हैं।

 शहीद स्तंभ पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के न लगने से ग्रामीणों में आक्रोश 

शहीद स्तंभ के प्रांगण में शहीदों के शहादत के सम्मान में लगा इक्कावन फूट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज पार्क को चार चांद लगाता है दूर दराज से आये राहगीरों की निगाह फहर रहे राष्ट्रीय ध्वज पर पड़ते ही एक नजर देखने के लिए पार्क का रुख कर यागदार तस्वीर लेना नही भूलते थे।ध्वज के फट जाने के कारण पोल से उतार दिया गया ध्वज को पोल से उतरे लगभग दो सप्ताह से भी ज्यादा जा समय हो गया है मगर अभी तक पोल पर ध्वज को नही लगवाया गया है।शहीदों के शहादत को आखिर क्यों स्थानीय प्रशासन नजरंदाज किया जाता है? आखिर क्यों पोल से उतरे राष्ट्रीय ध्वज पर जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नही होता है। बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा शहीद स्तंभ के प्रांगण में इक्कावन फूट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगवाया गया था

 भुगतान न मिलने से माली ने छोड़ा पार्क के रख रखाव का काम 

शहीद उद्यान मनरेगा पार्क के देख रेख के लिए बकायदा जिले पर प्रशिक्षण देकर शिवकुमार को माली के पद पर रखा गया था माली रोज सुबह व शाम पार्क का गेट खोलने के साथ साथ पार्क के रख रखाव के साथ क्यारियों में लगे रंग बिरंगे फूलों की कटाई व छटाई करता था मगर पिछले एक सालो से भुगतान न होने से एक माह से पार्क में काम करना बंद कर दिया जिस कारण पार्क में उगी घास जंगल झाड़ियों में तब्दील हो गई।माली ने बताया कि पार्क में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है मगर एक वर्ष से भुगतान न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news