हनुमान नगर प्रवेश द्वार का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण

वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है:जिलाधिकारी

केराकत जौनपुर।

स्थानीय क्षेत्र के कुसरना गांव के हनुमान नगर चौराहे पर बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आशा प्रेमचंद उपाध्याय के स्मृति मे बने प्रवेश द्वार का फीता कटकर लोकार्पण किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रवि प्रेमचंद उपाध्याय के आवास परिसर में वृक्षारोपण करते हुए बताया कि बृक्षो का जीवन में बड़ा महत्व होता है वृक्ष से जहां हमे स्वच्छ हवा और प्राण वायु मिलती है तो वहीं पर्यावरण संतुलित होता है।उन्होंने बताया कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में हम सभी को पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण करने के साथ ही उनको संरक्षण करने का संकल्प भी लेना चाहिए जिससे बृक्षारोपण का उद्देश पूरा हो सके।

इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश के कोल्हापुर जिले से चल आई इचलकरंजी के प्रसिद्ध रामायण सत्संग मंडल ने रामायण कथा गाकर समा बांध लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा,उपजिलाधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार,सहायक सचिव जयेश यादव,नवनीत,शिवकुमार,संजय यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।खबर लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा कार्यक्रम में शिरकत नही कर सके थे

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news