केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर खुली लूट

केराकत जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत सरायबीरू गाँव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत एवं प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी जननी सुरक्षा योजना एवं सुरक्षित प्रसव की आड़ में 1000 से लेकर ₹5000 रुपये प्रत्येक प्रसूता महिलाओं से ड्यूटीरत महिला स्टाफ नर्स और दाई द्वारा खुली लुट से प्रसुताओं के परिजनों में भारी विरोध का स्वर गुजरने लगा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में प्रसूता महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने हेतु तमाम सुविधाएं प्रदान की गई हैं। वहीं प्रसव कराने के कार्य में स्टाफ नर्स और दाइयों द्वारा खुलेआम 1000 रुपये से लेकर ₹5000 रुपये तक नजराना के रूप में जबरिया वसूल किया जा रहा है। नजराना शुल्क नहीं देने पर प्रसूता और उसके परिजनों को खुलेआम रेफर कर देने की धमकी देने और प्रसव कार्य करने में घोर उपेक्षा की जाती है। ऐसा स्थिति सरकार की उक्त महत्त्वाकांक्षी योजना खुली लूट-खसोट की भेंट चढ़कर रह गई है। प्रसूता महिलाएं और उनके परिजन सरकार को जमकर कोस रहे हैं। प्रसव कराए जाने के एवज में आखिर यह लूट-खसोट का सिलसिला कब तक जारी रहेगा। दूसरी तरफ रैबीज इंजेक्शन न लगाए जाने के नाम पर भी खुलेआम अवैध वसूली की शिकायत यहां के अस्पतालों में आम बात हो गई है सूत्र बताते हैं। सूत्र बताते हैं कि विभागीय उच्चाधिकारियों की जानकारी में उपरोक्त खेल चलता रहा है। और अधिकारी आंखें मुंदे रहते हैं। जबकि इसकी शिकायत सीएमओ जौनपुर से करने के बावजूद भी अब तक ऐसी लुट-खसोट पर रोक लगाना तो दूर रहा, और इस कार्य में तेजी आ गयी।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news