तहसील दिवस,103 में तीन मामलों का निस्तारण

पिंडरा | पिंडरा तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान परी शनिवार को निस्तारण के नाम पर खानापूर्ति होते दिखी। सक्षम अधिकारियों के जाते ही खानापूर्ति होते दिखी।

शनिवार को सुबह एडीएम वित्त व राजस्व वंदना श्रीवास्तव व एसडीएम कराया । पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने फरियादियो की समस्या सुनी। स्थिति यह रही कि सक्षम अधिकारी के रूप में एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव व श्वेता सिंह पटेल ही फरियादियो की समस्याओं को सुना। ज्यादातर प्रार्थना पत्र पहले की ही रहे। इस दौरान कुल 103 मामलों में से 5 मामलों का ही निस्तारण हो पाया।

मानापुर पिंडरा के सन्तोष पटेल ने आरोप लगाया कि जमीन के रजिस्ट्री व रहे हैं।

केसीसी पर रोक लगने से किसान बैंक से केसीसी पर लोन नही ले पा रहे हैं। कठिराव के अरुण बरनवाल ने शिकायत की हर बार उनका विद्युत बिल बढ़ कर आता है और ठीक कराने के लिए भागदौड़ करना पड़ता है। एक बार नौ हजार आया तो उसे ठीक

अब फिर छह हजार आ गया है। विद्युत बिल से सम्बंधित आधा दर्जन मामले रहे। वही दासेपुर हरहुआ के राजेश गुप्त ने आरोप लगाया कि गत दिनों उनके दरवाजे पर खड़ी नई बाइक को रात में चोर चुरा ले गए। नई बाइक की जगह पुरानी बाइक छोड़ दी। बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही है। मझवा खुर्द के यज्ञनारायन पटेल ने आरोप लगाया कि गांव के सरकारी भूमि पर दबंग लोग कब्जा कर

Share this news