राजू राम ने पिंडरा विधानसभा के विकास को लेकर पिंडरा के झंझोर सड़क पर बैठ कर गड्ढा बाबा का किये पूजा

आज दिनांक 16-9-23 को पिंडरा ब्लाक झंझौर बाजार से ओदार बाजार के बीच में खरकपुर ग्राम सभा के समीप सड़क में डाली गई पुलिया पूरी तरह सतराग्रस्त हो गई है। जिससे गांव व आसपास गांव के सैंकड़ों गाँव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है । आए दिन मोटरसाइकिल से चलने वाले बुरी तरह घायल हो जा रहे हैं, स्कूली बच्चों को आने-जाने में भी दिक्कत आ रही हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजू राम) जी के नेतृत्व में सड़क पर बने गड्ढे बाबा को विधि विधान से पूजा किया गया। योगी सरकार को अवगत कराया गया कि तत्काल इस गड्ढे को तत्काल ठीक किया जाय नहीं तो कांग्रेस पार्टी के लोग आंदोलन करने को बाध्य होगे। राजीव कुमार राजू राम जी का कहना है कि पिंडरा विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह प्रतिदिन इसी रास्ते से आते जाते हैं। ठीक बगल में पिंडरा के भाजपा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा जी का मकान है । लेकिन सुध नही ले रहे हैं ।योगी सरकार केवल भाजपा देती हैं । फरमान जारी करती हैं कि सड़के गुड्डा मुक्त हो लेकिन हकीकत यह है कि पिंडरा विधानसभा के सभी सड़के छती ग्रस्त है। खालिशपुर से गजोखर, सिंधोरा मार्ग से पतिराज पुर भी काफी खराब सड़के हैं।उसको तत्काल योगी सरकार बनवाये ।मौके पर मौजूद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजूराम) सुभास सेठ, रामलाल ,पिंटू लाल, रतन सेठ, रविन्द्र कुमार, राकेश कनौजिया, प्रदीप बेनबंसी, रामखेलावन पाल, केदार गुप्ता, शिवपाल ,गोपाल, जुल्फिकार, आदि लोग मौजूद रहे।।

Share this news