डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा चोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन, सक्रिय अपराधियो की चेकिंग एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश व चेकिंग की जा रही थी ।
इसी क्रम में दिनांक 18.09.2023 को रात्रिगश्त व चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर मटुका पंचायत भवन के पास से रात्रि मे डकैती की योजना बनाते हुए अभियुक्त 1. शहनवाज अंसारी पुत्र रऊफ अंसारी 2. कमालुद्दीन अंसारी पुत्र हयातुल्लाह अंसारी 3. रिजवान उर्फ दानिश अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी 4. अबु आदिब अंसारी पुत्र अब्दुल कुद्दुस अंसारी 5. शहबाज अंसारी पुत्र सफीकउल्लाह अंसारी 6. आजाद अंसारी पुत्र शौकत अंसारी को एक अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद 32 बोर व 02 अदद 315 बोर कारतूस तथा एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण –
अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताये कि दिनांक 16/09/2023 को शायं काल करीब 3.00 बजे शहनवाज अंसारी, रिजवान अंसारी, कमालूद्दीन अंसारी, शहबाज अंसारी द्वारा छिनने की नियत से इर्टिगा कार बाबतपुर से बुक कर मुगल सराय जनपद चन्दौली तक ले गये मगर योजना असफल रही। उसके पश्चात दिनांक 18.09.2023 को रात्रि में मटुका पंचायत भवन कपसेठी के बाउंड्री के पास बैठ कर उपरोक्त सभी छः लोग मिलकर बेनीपुर थाना मिर्जामुराद में रहने वाले कपड़ा व्यवसाई मकबूल हाजी के घर पर लूट करने व उसके पोते का अपहण कर फिरौती की माँग करने हेतु किसी बड़ी कार को छिनने हेतु योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त व पंजीकृत अभियोग का विवरण-

  1. अभियुक्त शहनवाज अंसारी पुत्र रऊफ अंसारी नि0 ग्राम आलमपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0-155/23 धारा- 399/402 भादवि0
    • मु0अ0सं0-156/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  2. अभियुक्त रिजवान उर्फ दानिश अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी नि0 काजीपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0 155/23 धारा 399/402 भादवि0
    • मु0अ0सं0-157/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  3. अभियुक्त अबु आदिब अंसारी पुत्र अब्दुल कुद्दुस अंसारी नि0 काजीपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0 155/23 धारा 399/402 भादवि0
    • मु0अ0सं0-158/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
  4. अभियुक्त कमालुद्दीन अंसारी पुत्र हयातुल्लाह अंसारी नि0 ग्राम मदनपुरा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0 155/23 धारा 399/402 भादवि0
  5. अभियुक्त शहबाज अंसारी पुत्र सफीकउल्लाह अंसारी नि0 काजीपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0 155/23 धारा 399/402 भादवि0
  6. अभियुक्त आजाद अंसारी पुत्र शौकत अंसारी ग्रा0 बेनीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है –
    • मु0अ0सं0 155/23 धारा 399/402 भादवि0
    बरामदगी का विवरण-
  7. अभियुक्त शहनवाज अंसारी के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस32 बोर ।
  8. अभियुक्त रिजवान उर्फ दानिश अंसारी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
  9. अभियुक्त अबु आदिब अंसारी के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू ।
  10. चार अदद मास्क ।
    पुलिस टीम का विवरण-
  11. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार – थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी ।
  12. उ0नि0 श्री राज कुमार चौहान- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  13. उ0नि0 श्री अभिषेक पाण्डेय थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  14. उ0नि0 श्री राम कवल यादव- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  15. उ0नि0 श्री चन्द्रभूषण यादव- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  16. उ0नि0 श्री मोहित वर्मा- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  17. उ0नि0 श्री सुमित पाण्डेय- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  18. हे0का0 उपेन्द्र यादव- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  19. हे0का0 संतोष यादव- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  20. का0 सुरेश यादव- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
  21. का0 अरविन्द प्रजापति- थाना कपसेठी कमि0 वाराणसी।
Share this news