वाराणसी के थाना जनता क्षेत्र के कुरडिया गांव के रहने वाले शुभम अपने घर से 10.9.2023अपने दुकान के लिए करीबन 1.30 दोपहर मे अकेलवा जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ट्रक से धक्का लगने से शुभम का एक्सीडेंट हो गया और शुभम रोड पर गिर गए हैं अगल-बगल की सूचना पर प्रशासन और परिजन ने किसी तरीके से शुभम को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया और इलाज की दौरान रात को करीबन 11:00 बजे शुभम की मौत हो गई
शुभम अपनी मां-बाप का इकलौता बेटा था छोटी उम्र में ही पिता की भी मृत्यु हो गई थी शुभम अपनी मां के आंख का इकलौता तारा था जब परिजन को पता चला कि अब शुभम नहीं रहा तो जैसे लगा कि आसमान का बदला टूट पड़ा घरवालों पर और घर के चाचा ने ट्रक पर F I R करवाया और थाने में तहरीर दी
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार