वाराणसी। सारनाथ जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से रिंग रोड तक 1400 मीटर लंबी फोरलेन एलिवेटेड रोड बनेगी। इससे बौद्ध सर्किट भी जुड़ेगा। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने राजकीय सेतु निगम को सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा था। सहयोग के तौर पर पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को भी लगाया गया था। विभागों ने सर्वे कर 300 करोड़ का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) हो गया तैयार
महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। वे पुरातात्विक अवशेष को देखने के साथ ही दर्शन भी करते हैं। सारनाथ में गौतम बुद्ध के चीन, कंबोडिया, तिब्बत, जापान, कोरिया, वियतनाम आदि देशों के मंदिर भी हैं।
फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण से एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पर्यटक सीधे सारनाथ जाते हैं। यहां दर्शन-पूजन व भ्रमण के बाद चंदौली होते हुए बोध गया, कुशीनगर और लुंबिनी जा सकते हैं। सारनाथ से रिंग रोड पहुंचने में पर्यटकों को आसानी होगी। वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल को भी जा सकते हैं।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत