वकीलों के मामले में प्रदेश सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय – विकास सिंह

वाराणसी। हापुड़ कांड को लेकर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलनरत है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के अड़ियल रुख अपनाकर बैठी है। जो अत्यंत निंदनीय है। उक्त बातें बुधवार को एक विज्ञप्ति में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता विकास सिंह ने कही।
उन्होंने कहा की प्रदेश के अधिवक्ता इस बार अपनी लड़ाई को आरपार लड़ने का मन बना लिए है। इसके लिए प्रदेश बार कौंसिल भी अधिवक्ताओं का पुरजोर समर्थन कर लगातार न्यायिक कार्य से विरत है। उन्होंने कहा की अधिवक्ता दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहा है, जो पूर्णतया जायज मांग है और प्रदेश सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यदि प्रदेश सरकार अपने अड़ियल रवैए पर कायम रहेगी तो अधिवक्ताओं का आंदोलन बढ़ेगा और साथ ही अधिवक्ता सड़क पर उतरने को भी बाध्य होंगे। अधिवक्ता विकास सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह हापुड़ कांड के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें और प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।

Share this news