समय से पूर्व आरओबी का कार्य करे पूर्ण

केंद्रीय मंत्री ने बाबतपुर रेलवे क्रासिंग आरओबी का किया निरीक्षण

पिंडरा, वाराणसी। केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने शुक्रवार को दोपहर में बाबतपुर में बन रहे आरओबी का निरीक्षण कर समय से पूर्व काम को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा। केंद्रीय मंत्री दोपहर एक बजे विधायक डॉ अवधेश सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के साथ बाबतपुर – चौबेपुर मार्ग पर बन रहे आरओबी कार्य को देखा और किसी भी कीमत पर दिसम्बर 23 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उसे दूर करे। 15 मिनट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहाकि यह आरओबी वाराणठी कार्यकर्ता रहे।

जनपद के साथ गाजीपुर, बलिया व आजमगढ़ के अलावा कई जिलों को बाबतपुर एयरपोर्ट से जोड़ेगा । विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि रेलवे ने अपना कार्य पूर्ण कर दिया अब केवल पीडब्ल्यूडी का काम बाकी है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण पप्पू सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को आरओबी से होने वाली समस्या से अवग कराते हुए आरओबी के नीचे स्थित मंगारी बाजार के लिए अंडरपास के साथ आरओबी से बाजार के लिए एक लिंक मार्ग की जिससे आसपास के एक दर्जन गांवों के लोगों को राहत मिल सके। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया।

Share this news