गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर अपनी टीम के साथियों के साथ आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाने कचहरी पहुंची,

गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर अपनी टीम के साथियों के साथ आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाने कचहरी पहुंची,
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के निवेदन पर किन्नर समाज की बहनें आज कमिश्नर वाराणसी पुलिस से मिलने और प्रार्थना पत्र देने के लिए कचहरी आई हुई हैँ इनके साथ संजू किन्नर, माही किन्नर और रागिनी किन्नर पारो किन्नर उपस्थित थी, किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा सलमान किन्नर द्वारा यह घोषणा की गई कि यदि जल्दी ही आकांक्षा की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर विवेचना नहीं की जाती है तो वह बड़ा धरना वाराणसी जिला मुख्यालय पर आयोजित करेंगी. आकांक्षा की मां की तरफ से जो प्रार्थना पत्र दिया गया वह निम्न है सेवा मे,
श्रीमान
पुलिस आयुक्त,कमिश्नरेट वाराणसी । महोदय,
विदित हो कि मु0अ0सं0 131 सन 2023 थाना सारनाथ वाराणसी में प्रार्थीनी ने अपने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के माध्यम से दिनांक 26.04.2023 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर याचना की गयी थी कि विवेचक महोदय को निर्देशित करें कि प्रार्थिनी/वादिनी तथा प्रार्थिनी/वादिनी द्वारा दिये गये अन्य गवाहो का 164 सी.आर.पी.सी. का बयान मा0 न्यायालय में कराकर निष्पक्ष विवेचना करे, जिसके सापेक्ष में मा0 न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया कि “प्रार्थना पत्र के अनुक्रम में संबन्धित विवेचक नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे” । बावजूद इसके विवेचक महोदय द्वारा प्रभाव व प्रलोभन में आकर अभियुक्त गणों को हितबद्ध लाभ पहुंचाने की गरज से आज तक कोई भी प्रार्थना पत्र मा0 न्यायालय के समक्ष वादिनी व अन्य गवाहो के 164 सी.आर.पी.सी. के तहत बयान कराये जाने हेतु प्रस्तुत नही किया गया । जिसके बाबत प्रार्थिनी द्वारा पुनः दिनांक 2-5 -2023 को माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर माननीय न्यायालय ने आदेश दिया कि “संबंधित विवेचक प्रार्थना पत्र के संदर्भ में आख्या पेश करें”।
जो कि विवेचनात्मक कार्यवाही में मा0 न्यायालय के आदेश के बाद भी विवेचक महोदय द्वारा क्रियांवित नही किया गया विवेचक के उक्त क्रिया कलाप व लोक अधिकार के प्रति दर्शित दायित्वो के विपरीत हित लाभ व प्रलोभन को स्पष्ट प्रदर्शित कर रहा हैं । ऎसी स्थिति में उक्त प्रकरण में उचित दिशा निर्देश व आदेश दिया जाना न्याय हित में नितांत आवश्यक हैं। वाराणसी पुलिस के एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने मां मधु दुबे को यह आश्वासन दिया कि अब एफिडेविट पर अपना बयान मुझे दीजिये मैं विवेचना में शामिल करवा दूंगा। किन्नर लोगों के इस लड़ाई में सामने आ जाने से दुबे की हत्या किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

Share this news