गांव के लोगो को निरोग बनाने का लक्ष्य- आचार्य बालकृष्ण

पिंडरा।
बरजी गांव पहुचे आचार्य बालकृष्ण ने कहाकि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ गांव गांव में योग शिविर लगाकर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक योग को पहुचायेगा।
उक्त बातें कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। एक प्रश्न के उत्तर में कहाकि अब योग देश मे ही नही विदेशों में भारतीय संस्कृति का पताका फहरा रहा है। योग को व्यापक बनाने में पूरा पतजंलि योगपीठ के लोग लगे है और सरकार का विशेष सहयोग है। गांव में योग भवन बनाने के बाबत कहाकि यह योग भवन पतजंलि ने नही बल्कि आदिवासियों के बीच काम करने वाली संस्था तथागत ट्रस्ट के सहयोग से बना है। इस भवन से योग के साथ किसानों को जैविक खेती के साथ अन्य बहुउद्देश्यीय ज्ञान देगा। जिससे गांव के आम लोगों को निरोगी बनाने के साथ उनको सामान्य जानकारी भी खेत खलिहान के बाबत मिल सकेगी।

ग्रामीणों व पतजंलि से जुड़े लोगों ने किया स्वागत

बरजी गांव पहुचने पर पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान संस्था के अलावा ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत स्वाभिमान के मण्डल प्रभारी मुकेश, कुमार , प्रांतीय संवाद प्रभारी उप्र पूर्व सुरेंद्र नाथ,पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रांतीय प्रभारी ओम प्रकाश, जिला संवाद प्रभारी लक्ष्मी नारायण व अनूप प्रमुख रहे। वही ग्रामीणों में बबलू मिश्रा, संदीप सिंह , अरविंद मिश्रा, रवि शंकर मिश्रा, संतोष सिंह ,दिनेश सिंह , रमेश दुबे ,चंद्र प्रकाश दुबे , आशीष सिंह ,नीलेश दुबे आजाद , शरद यादव समेत अनेक लोग रहे।

Share this news