कार के धक्के से बाइक सवार की हुई मौत

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सुरही पुल के पास ब्रेजा कार के धक्के से जहाँ एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना सोमवार की रात्रि साढ़े 9 बजे की बताई जाती है।
पिंडरा बाईपास फोरलेन पर चक बिसाव असबरनपुर जौनपुर विपलेश यादव 24 वर्ष अपने गांव के ही निवासी व मित्र विकास यादव के साथ बाइक से थानारामपुर जा रहा था। तभी सुरही पुल के पास पीछे से आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। वही कार में फसने से 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए घायल गए। जिससे विपलेश की सिर में चोट लगने से जहाँ मौत हो गई। वही विकास यादव को गंभीरावस्था में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक अविवाहित था और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। मृतक के चचेरे भाई आशीष यादव ने मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लिया । वही अंधेरे का लाभ उठाकर कार सवार भाग निकले।पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Share this news