महाराजा सुहेलदेव के स्मृति में खालिसपुर में बनेगा इंग्लिश स्कूल

पिंडरा।
महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में खालिसपुर में इंग्लिश स्कूल बनेगा। जिसमे 25 फीसदी गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। जिसकी बुधवार को आधारशिला रखी गई।
क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे स्टेशन के समीप बन रहे है स्कूल समाज के लोगों के सहयोग से स्थापित होगा। जिसमे 25 फीसदी बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। अगले सत्र से संचालित होने वाले विद्यालय में सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होने की शिक्षा दी जाएगी। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मी शंकर राजभर ने किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा उर्फ बबलू के बड़े भाई नलिनी कांत मिश्रा रहे। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ प्रेम प्रकाश वर्मा , संजय राजभर, मनीष पाठक, प्रकाश राजभर, भोला राजभर ,कमलेश कनौजिया, वीरेंद्र प्रजापति, दिनेश यादव राम, प्रवेश पाल जियाशंकर यादव , मोहन राजभर , कमलेश राजभर समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this news