संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकली रैली हुआ फागिंग

पिंडरा।
संचारी रोग मुक्त अभियान के तहत बुधवार को विकास खण्ड के एक दर्जन गांवों में फॉगिंग के साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
पंचायत , स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सहयोग विकास खण्ड में चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम सभा जमापुर, पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी, पिंडराई, चरए, गजेन्द्रा, सुरही, मानी समेत एक दर्जन गांवों में फॉगिंग की गई। इसके साथ आधा दर्जन गांवों स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के द्वारा रैली गावो में निकाल कर ग्रामीणों को संचारी रोग मलेरिया, टायफाइड, टीवी, हेपेटाइटिस, डायरिया समेत रोगों के प्रति जागरूक करते हुए साफ सफाई रखने व जलजमाव न करने की अपील की। पिंडरा व जमापुर में एडीओ पंचायत अशोक चौबे के नेतृत्व में निकली रैली में ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस बाबत बीडीओ दीपाकंर आर्य ने बताया कि पूरे अप्रैल माह तक यह अभियान चलाया जाएगा और हर गांव में फॉगिंग करने के साथ रैली निकाली जाएगी।

Share this news