पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर (सोबरना) में सोमवार को दोपहर गेंहू के थ्रेसिंग के दौरान निकली चिंगारी से ट्रैक्टर जल गया।
बताया जाता है कि कुआर निवासी ट्रैक्टर मालिक विनीश कुमार सिंह गांव के ही बबलू सिंह के खेत मे रखे गेंहू की थ्रेसिंग कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से ट्रैक्टर , थ्रेसर के साथ गेंहू के बोझ में आग लग गई। किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 50 फीसदी से अधिक ट्रैक्टर जल गया।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह