अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

पिंडरा।
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी द्वारा सोमवार को पिंडरा तहसील द्वारा गोंड़, खरवार व चेरो जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी न करने का आरोप लगाते हुए जुलूस निकालकर कर पत्रक सौंपा।
सोमवार को सुबह 11 बजे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में पिंडरा तहसील पहुचे और शासन द्वारा जारी आदेश के बावजूद तहसील पिंडरा द्वारा गोंड़, खरवार व चेरो जाति के लोगों प्रमाण पत्र के लिए परेशान करने और वसूली करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओ का आरोप लगाया कि बिना कोई जांच पड़ताल किये कानूनगो व लेखपाल द्वारा आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है। एसडीएम पिंडरा को सौंपे पत्रक में पूर्व में बने प्रमाणपत्र को ऑनलाइन करने, शासनादेश के अनुसार प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी, जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत, जिला संयोजक सदानंद व अवनीश अवस्थी समेत अनेक लोग रहे।

Share this news