प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में भ्रष्टाचार एवं धांधली

सविनय निवेदन है कि प्रार्थी गुलाब शर्मा पुत्र सुक्खू शर्मा ग्राम उदपुर रंगना कोलअसला तहसील पिण्डरा जनपद वाराणसी का मूल निवासी है। प्रार्थी म्नलिखित निवेदन करता है-

  1. यह कि प्रार्थी का प्रधानमंत्री आवास आवंटन गुलाब शर्मा के नाम से UP46-02678/2017 में स्वीकृत हुआ था। जिसमें तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा कन्नौजिया प्रार्थी से आवास बनवाने के लिये रू0 50,000/- की मांग की, मैं प्रार्थी गरीब असहाय उक्त मांगी गयी धनराशि की व्यवस्था नहीं कर पाया तब ग्राम प्रधान ने कहा कि अधिकारियों के पास पैसा नहीं पहुंचा जिससे कि आपका आवास कट गया। मैं प्रार्थी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से रोता गिड़गिड़ाता रहा किन्तु मेरी कोई बात नहीं सुनी। गयी।
  2. यह कि उक्त प्रकरण के विषय में एक प्रार्थनापत्र श्रीमान् जिलाधिकारी वाराणसी को दिनांक 21/10/2019 ई0 को दिया तब जाकर हमें पता चला कि गुलाब शर्मा पुत्र सुक्खू शर्मा के आवास का पैसा फर्जी तरीके से गुलाब रावत पुत्र निहोर रावत के खाते में आवास का कुल पैसा 11,35,000/-रू0 भेजकर गमन कर दिया गया। जबकि उक्त धनराशि मेरे खाते गुलाब शर्मा पुत्र सुक्खू शर्मा के खाते में आना चाहिये था, जो कि सरासर फर्जी एवं फरेब किया गया है।
  3. यह कि प्रार्थी उक्त आवास के चक्कर में ग्राम प्रधान, सचिव व ब्लाक पर

जाकर निवेदन करता रहा। प्रार्थी इस सन्दर्भ में 26/03/2018 ई० को

उपजिलाधिकारी पिण्डरा वाराणसी को एक शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था

किन्तु कोई उचित कार्यवाही नहीं किया गया।

  1. यह कि प्रार्थी उक्त सन्दर्भ में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 18/03/2023 ई० को भी शिकायती प्रार्थनापत्र दिया तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 01/04/2023 ई० को शिकायत संख्या 300995230000339 तहसील पिण्डरा पर दिया किन्तु ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा कन्नौजिया एक दबंग एवं फरेब किस्म की महिला है जो कि हम प्रार्थी को बार-बार धमकी देती है कि हमारा तुम कुछ नहीं कर सकते हमारी पहुंच उपर तक है और चुप-चाप घर बैठ जाओ अगर तुम बार-बार शिकायतीपत्र दोगे तो मैं तुमको एस०सी०/एस०टी० एक्ट, छेड़खानी एवं अन्य आपराधिक मुकदमा फर्जी ढंग से दर्ज कराकर जेल भेजवा दूंगी।
  2. यह कि मै प्रार्थी सीधा-साधा एवं गरीब व्यक्ति हूं तथा भारतीय संविधान एवं कानून में विश्वास रखता हूँ। प्रार्थी आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आप श्रीमान् जी के पास गुहार लेकर आया हूँ।

श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त आवास के पैसे का घोटाला, बर्जी आवास आवंटन एवं जालसाज की जाँच कराकर मुझ पात्र व्यक्ति को वास दिलवाया जाय एवं दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कया जाय, ताकि न्याय हो। हम प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेंगे।

Share this news