पिंडरा।
यूनिवर्सिटी ऑफ लिस्टर यूनाइटेड किंगडम (लंदन) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शरद कुमार केशरी ने कहाकि ऐसे कई गणित के सूत्र है जिनके खोज से एक नई क्रांति के साथ समाज व देश के लिए उपयोगी साबित होगा।
उक्त बातें सोमवार को खालिसपुर स्थित सन्त नारायण बाबा इंटर कॉलेज में कक्षा 11 व 12 वी के छात्र छात्राओं को गणित के उपयोगिता और कैरियर पर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्रों को गणित विषय के गहन अध्ययन व सवालों के हल करने के टिप्स देते हुए कहा कि डिग्री हासिल करने के बाद छात्र बैंकिंग व फाइनेंस, डेटा इन्फॉर्मेशन के अलावा शिक्षण क्षेत्र में कैरियर के संभावना के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अनुभव को सांझा किया। इस दौरान उन्होंने गणित के विषय ट्विन प्राइम कंफेचर, प्राइम फंक्शन तथा पैकिंग प्रॉब्लम पर छात्रो को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गणित के टॉप देश व विदेश के संस्थाओं के नाम भी बताया। संचालन हेमन्त मिश्रा व स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्धक श्रीप्रकाश मिश्रा ने दिया।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह