शिक्षा के लौ को जन जन तक पहुचाने का लिया संकल्प

पढ़ लो स्कूलों में हक से… सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और लिखाई ,भोजन फल दूध अलग से l… के गगनभेदी जागरूकता नारों के साथ प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर, हरहुआ में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग रोकथाम जन जागरण रैली संपन्न हुई।
इस दौरान निशुल्क पुस्तक वितरण व विद्यालय में स्थापित निपुण बैंक से नवप्रवेशी प्रथम 50 छात्रों को मुफ्त स्टेशनरी के संकल्प के साथ कुल 15 नवप्रवेशियो में स्टेशनरी का वितरण किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वंदना तथा दीपदान से हुआ l जनजागरण रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो यादव बस्ती, ईसाई बंगला, ठकुरान बस्ती तथा हरिजन बस्ती होते हुए परिसर में पहुंचकर एक विचार गोष्ठी में तब्दील हो गई l जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर से शिक्षा की लौ को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अपवंचित वर्ग के पाल्यों तक पहुंचाने के लिए सार्वभौमिक शिक्षा की प्रतिनिधित्व कर रही बुनियादी शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी को संकल्पित भाव से काम करने पर बल दिया । जिसके लिए विद्यालय के प्रयासों की लोगों ने प्रशंसा की l
डा आर आर शर्मा जी (पूर्व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, उ प्र) ने संचारी रोगों के लक्षण, रोकथाम और जागरूकता ही बचाव है के मूल मंत्र से बच्चों सहित उनके अभिभावकों को अवगत कराया l
नुक्कड़ नाटक टीम, बैंड पार्टी टीम तथा विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे बच्चों द्वारा जागरूकता संबंधी गगनभेदी नारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रधानाचार्य रामेश्वर महादेव इण्टर कॉलेज चांदमारी, राजीव यादव जी (पूर्व मुख्य महा प्रबंधक, दूर संचार), डा सत्येन्द्र प्रताप सिंह प्रवक्ता, रामेश्वर महादेव इण्टर कॉलेज सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें, शिक्षामित्र, विद्यालय संरक्षक मण्डल, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों सहित जागरूक अभिभावक उपस्थित रहे l स्वागत व धन्यवाद राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित व प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।

Share this news