बाइक के धक्के घायल महिला की मौत पर चक्का जाम गिरफ्तारी की मांग को 3 घण्टे किया रोड जाम।

पिंडरा।
ससुराल से पत्नी व बच्चे को घर ले जाते समय बाइक पंचर हो जाने के बाद पैदल जा रहे पत्नी और बेटी को धक्का लगने से महिला की हुई मौत के बाद गुरुवार को सुबह परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को बीच सड़क रख चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।
बताते हैं कि दो दिन पूर्व फत्तेपुर ताड़ी निवासी विनोद उर्फ बबलू रामपुर स्थित अपने ससुराल से पत्नी ममता 40 वर्ष तथा पुत्री विधि ढाई वर्ष को मंगलवार को सायं 7 बजे बाइक से लेकर जा रहा था लेकिन बाइक नथईपुर के पास पंचर हो जाने के बाद विनोद आगे और पीछे उसकी पत्नी ममता पुत्री को गोद मे लेकर पैदल ही जाने लगे। तभी पीछे से आये तेज गति के बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण ममता को सिर में व विधि को कमर में गम्भीर चोट आई। थोड़ी ही दूर पर खड़े पुलिसकर्मियों ने धक्का मारने के बाद गड्ढे में पलटे बाइक सवार को बाहर निकाला। दूसरी तरफ गम्भीर रूप से घायल माँ और बेटी को एम्बुलेंस से पीएचसी भेजा। जहाँ गंभीरावस्था को देखते हुए रेफर कर दिया गया। बेटी को बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल और माँ को दीनदयाल से जबाब मिलने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ मंगलवार की रात्रि में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव को बुधवार को रात लेकर परिजन घर पहुचे सुबह बाबतपुर -जमालपुर मार्ग पर ताड़ी बाजार में शव को बीच सड़क रख चक्का जाम कर दिया और आरोपितों को पुलिस द्वारा छोड़ देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुचे एसडीएम न्यायिक शिशिर व नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल व कार्यवाहक थाना प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी व कठिराव चौकी इंचार्ज विवेक पाठक ने उन्हें समझा बुझाकर जाम दोपहर 12 बजे समाप्त कराया। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दिन ही रात में दो लोगो के खिलाफ 279, 337, 338 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this news