पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड में गुरुवार को शासन के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
अभियान के तहत बच्चो को स्कूलों में नामांकन कराने तथा शासन से मिलने वाली सुबिधायो के बाबत जागरूक किया गया। क्षेत्र के अजईपुर में ग्राम प्रधान उदयभान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर, चकदुल्ला, थानारामपुर, सुरही, कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर, करखियाव, मंगारी, बरवा, रामनगर , सिंधोरा समेत अनेक विद्यालयो में रैली निकाली गई। वही प्राथमिक विद्यालय जमापुर में संचारी रोग के नियंत्रण पर रैली निकाली गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सचिन कटारा, डॉ राजीव गौतम, आशा संगिनी रीना गौतम, आशा उषा देवी, शिक्षक अरविंद वर्मा, सरिता वर्मा, तेजबहादुर पटेल आगनवाड़ी कार्यकर्ती रीता देवी , सहायिका निर्मला देवी उपस्थित रही।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह