ग्रामीण क्षेत्र में इतिहास रच रहा है इंटर कालेज


पिंडरा।
एक तरफ कुछ स्कूल नए सत्र की तैयारी करने जुटे हुए और नामांकन के इंतजार कर रहे हैं वही दूसरी तरफ पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज कक्षाएं चलने के साथ एडमिशन लेने की होड़ लगी हुई है। अब तक दर्ज़नो अधिकारी, चिकित्सक व इंजीनियर निकल चुके हैं।
क्षेत्र में उक्त एडेड विद्यालय लोगों के अभिभावकों के विश्वास व शिक्षको के बेहतर शिक्षा देने के सर्वागीण विकास करने की क्षमता रखने वाले इस इंटर कालेज में छात्रों की संख्या 2 हजार से ऊपर है। एडमिशन के लिए टेस्ट होते हैं। इस बार भी कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए क्रमशः 10 व 12 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होनी है। एक सीट के लिए 4 दावेदार होने से शिक्षक भी परेशान है।
विद्यालय में गरीब छात्रों के लिए कई सुबिधाये भी देता है । जिसमे गणवेश के साथ किताबे निशुल्क दी जाती है। इस बाबत प्राचार्य रामाश्रय सिंह ने कहाकि यह शिक्षा का केंद्र होने के साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास करता है। उनके अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अलग से कक्षाएं चलने के मोटिवेशनल कक्षाएं भी चलती है। अब तक सैकड़ो लोग ऊंचे पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं।

Share this news