पिंडरा विकास खण्ड के दो दर्जन विद्यालयो के शिक्षकों ने निकाली रैली उपलब्धियों व सुविधाओ को लेकर बांटा पम्पलेट

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के दो दर्जन परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें छात्रों के साथ शिक्षकों व अभिभावक भी रहे।
परिषदीय विद्यालयों के अप्रैल से नए सत्र के शुभारंभ के साथ स्मार्ट क्लास होने व योग्य शिक्षको द्वारा शिक्षा पर जोर देने तथा स्कूलों में नामांकन कराने के लिए शिक्षको व छात्रों ने गावो के पगडंडियों को नापा और अभिभावकों को जागरूक किया। इस दौरान शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पम्पलेट भी बांटा। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमापुर , मंगारी प्रथम, नामापुर, असिला, पतिराजपुर, मानी, चुप्पेपुर, अमौत, सिंधोरा प्रथम, सरायशेखलार्ड, राजपुर, कृष्णापुर कला तथा कम्पोजिट विद्यालय हिवरनपुर, नवलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरबसपुर, सैरागोपालपुर व रमईपट्टी के छात्रों व शिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई। इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रवीण राय, अजय राय, क्षितिज दीक्षित, श्यामबहादुर, अनिल दूबे, विनोद कश्यप, फौजदार यादव,सतीश राय, अर्जुन राम समेत अनेक प्रधानाध्यापक व शिक्षक रहे।
वही बीईओ देवी प्रसाद दुबे ने सभी शिक्षकों से रैली निकालने के साथ नामांकन पर जोर देने का आह्वान किया।

Share this news