सिकरारा, श्री संतेश्वर नाथ महादेव मन्दिर

पुरवा, समधगंज के संस्थापक बाल योगी स्वर्गीय राम लाला दास जी महाराज की 20वीं पुणतिथि क्षेत्रीय जन सहयोग से विगत वर्षो की भांति मन्दिर पुजारी पंडित काशी नरेश मिश्र के अयोजकत्व में बड़े धूम धाम से मनाई गई। बाबा जी को चोरों ने चोरी करने की नियत से 2 अप्रैल 2004 को मार डाला था, उनके द्वारा स्थापित संतेशवर नाथ मंदिर के प्रांगण में शिव मंदिर, राम जानकी मन्दिर के साथ संकट हरण हनुमान की स्थापना की है। उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्र वासियों ने उनकी मूर्ति की स्थापना करवाया, जो क्षेत्र वासियों को आस्था का केंद्र है। बाबा जी बड़े मृदुभाषी व सहजता,सरलता के प्रतीक थे। उनका आशीर्वाद शत प्रतिशत प्रभावी होता था। वें समाज की कुरीतियों के प्रबल विरोधी थे।जिसके कारण क्षेत्र वासियों द्वारा इस मन्दिर के बहुमुखी विकास के लिए उत्साहित दिखें। 1 अप्रैल से चल रहे अखंड श्री राम चरित मानस पाठ की पूर्णाहुत के पश्यात माहा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की तायदाद में प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में-
श्री नन्हे मिश्र, लाल साहब सिंह, लालन शर्मा, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राम चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, कल्लू गुप्ता, अरुण मिश्र, नेपा सिंह, डॉक्टर सोनू सिंह, राहुल यादव, इंद्रेश यादव, शारदा सरोज, मनोज सिंह, बेचू सिंह, छोटे लाल गौड़, संतोष गौड़, मनिराज, डी के सिंह, शिव प्रताप पांडे, राम आसरे सिंह व्यास, राजेश सिंह, बाबा गौतम, मनोज सिंह, सोनी गुप्ता, अभिषेक मिश्र, रामेश्वर यादव, नंदू विश्वकर्मा, गणेश शाहू, राजीव धर मिश्र, अभिषेक मिश्र, अवधेश सिंह का विशेष योगदान दिखा। कार्यक्रम को दिशा देने के लिए माइक से डॉक्टर राकेश मिश्र मंगला गुरु श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुवे दिखे।

Share this news