पिंडरा।
फूलपुर कस्बा में रविवार को अपराह्न में गेहूं के खेत मे विद्युत तार से निकली चिनगारी से 6 बिस्वा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
बताते हैं कि फूलपुर ही निवासी रामकिशुन यादव का 12 बिस्वा खड़ी गेंहू की फसल थी। रविवार को 3 बजे चल रही हवा के बीच खेत के ऊपर से गई 11 हजार बोल्ट के तार लटके हुए थे। हवा से दो तार के बीच स्पर्श होने पर चिनगारी निकली और आग लग गई। आसपास और राहगीरों ने आग को बढ़ने से रोक दिया। वरना आसपास के खेत भी आग की चपेट में आ जाते। फूलपुर निवासी संजय यादव की सूचना और फूलपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुची। लेकिन तब तक ग्रामीण आग को बुझा चुके थे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह