दोहरी भूमिका के बीच निभानी होगी जिम्मेदारी– डॉ भावना पूर्व छात्र समागम में छात्राओं ने रखे अपने अनुभव।

पिंडरा।
कैथौली स्थित मां शारदा देवी महिला महाविद्यालय में रविवार को पूर्व छात्राओ का एल्यूमिनी मीट समागम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आगाज ओ री चिरैया अंगना में फिर आजा रे, के गीत से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय की वित्त अधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव रही। उन्होंने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहाकि इससे छात्राएं अपने महाविद्यालय से जुड़ेंगी और जो छात्राएं उच्च पदों पर आसीन हो गई है उनसे छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी । उन्होंने छात्राओं से कहाकि आपको अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा बिना संघर्ष के पहचान नही बनती है। एक महिला होने के नाते हम लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं। घर और बाहर की जिम्मेदारियों के बीच संघर्ष को स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ छात्राओं ने कालेज के दिनों के अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशलेंद्र नारायण सिंह , स्वागत प्राचार्य डॉ भावना श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक विजेंद्र नारायण सिंह ने दिया। इस अवसर पर प्रबन्धक श्रीमती राखी सिंह , डॉ अनीता गुप्ता, परमानंद जी, दिलीप यादव , जटाशंकर सिंह , दिवाकर पांडे, जेपी सिंह , अवधेश कुमार सिंह , रत्ना श्रीवास्तव ,अनिल कुमार पटेल ,अवधेश कुमार राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news