पहले दिन शिक्षको ने तिलक व फूल देकर बच्चो का किया स्वागत

पिंडरा ब्लॉक के विद्यालयों में बांटी गई पुस्तक।

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में सत्रारंभ के पहले दिन बच्चों का स्वागत तिलक व फूल भेंट कर किया गया। इस दौरान विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। वही पहले ही दिन शासन से मिली पुस्तको का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
स्कूल के प्रथम दिन की शुरुआत बेमौसम बारिश के साथ हुई। पहले दिन बारिश के कारण थोड़ी उपस्थिति कम रही। लेकिन उत्साह कम नही रहा। जनप्रतिनिधियों द्वारा कक्षा 4 व 5 में नई पुस्तक और अन्य कक्षा के छात्रों को पुरानी पुस्तक वितरित की गई।
प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में पहले दिन विशेष रूप से कक्षाएं सजाने के साथ फूल व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय चितईपुर नेहिया में जिला पंचायत सदस्य सविता देवी व ग्राम प्रधान पूजा सिंह ने बच्चो को पुस्तक वितरित किया। इसके अलावा बाबतपुर, खालिसपुर, जमापुर, फूलपुर, सिंधोरा, जाठी, पिंडरा, मंगारी, थानारामपुर समेत अनेक विद्यालयों बच्चो का स्वागत करने के साथ पुस्तके दी गई।
पहले ही दिन कई स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दूबे ने बताया कि सभी स्कूलों में प्रथम दिन शासन द्वारा निर्गत पुस्तक वितरण कर दिया गया है। शेष पुस्तके अप्रैल माह तक स्कूलों में पहुच जाएगी। बेसिक शिक्षा द्वारा सत्र के प्रथम दिन ही पुस्तक वितरित कर एक संदेश दिया है।

Share this news