पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड की तीन आँगनवाड़ी कार्यकर्ती अच्छे कार्यो के लिए नई दिल्ली में पुरस्कृत होगी। जिसके लिए नईं दिल्ली से आई टीम ने केंद्र का निरीक्षण कर उनके कार्यो को देखा।
शनिवार को भारत सरकार की केंद्रीय अपर सचिव अदिति ने पिंडरा विकास खण्ड के आँगनवाड़ी केंद्र अजईपुर,समोगरा द्वितीय तथा अमौत का निरीक्षण कर उनके कार्यो को देख सत्यापन किया। इस दौरान होम विजिट रजिस्टर, राशन वितरण, ग्रोथ मोनिटरिंग, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग समेत अनेक कार्यो की गहनता से जांचा परखा। बाल विकास की सुपरवाइजर अनीता सिंह ने बताया कि अजईपुर की सुनीता मौर्य,समोगरा से सुमनलता व अमौत से रीता मिश्रा को बाल विकास विभाग के कार्यो को क्षेत्र में धरातल पर काम करने पर केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उसी के तहत टीम ने उक्त केंद्र का दौरा कर निरीक्षण के साथ सत्यापन किया।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग