शिक्षकों के हक अधिकार के लिए सड़क से सदन तक लड़ूंगा- आशुतोष सिन्हा

वाराणसी।

शिक्षकों की जायज समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए कृत संकल्पित हूं l पुरानी पेंशन एवम् शिक्षामित्रों के समायोजन तक हम संघर्ष के लिए वचनबद्ध हैं l उक्त बातें राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह एवम् शैक्षिक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कंपोजिट विद्यालय भोपापुर हरहुआ मे स्नातक विधायक आशुतोष सिन्हा ने कही l
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चर के साथ मां सरस्वती का विधिवत पूजन विद्यालय के छात्र द्वारा कराकर की गई l
विशिष्ठ अतिथि श्री अमित कुमार दुबे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मान समारोह के आयोजन को एक बेहतर शुरुआत बताते हुए, इससे अन्य शिक्षकों को प्रेरित होकर बेहतर कार्य करने की सकरात्मक प्रतिद्वंदिता का आह्वान किया l
जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह ने शासन की हर नीतियों का सिद्दत से अनुपालन करते हुए किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही व शिक्षक सम्मान के प्रति लामबद्ध रहने की बात कही l स्वागत से भावविभोर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने आयोजक मण्डल का साधुवाद ज्ञापित करते हुए बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता के बल पर अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाते हुए जनपद को प्रदेश का पहला निपुण जनपद बनाने के लिए प्रत्येक शिक्षक समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया l
अतिथियों को स्मृति चिन्ह, तुलसी की माला व खड़ाऊं सहित सभी आगंतुकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया l
संगोष्ठी को श्री अमित कुमार सिंह अध्यक्ष जौनपुर, राजीव सिंह, दीपक पाण्डेय, विनोद सिंह, डा राजेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, हरिशचंद यादव,,अरविंद सिंह, राकेश पाठक, रमेश तिवारी, राकेश तिवारी, दिनेश सिंह, सुनील सिंह आजाद भूषण पाण्डेय, श्री नाथ दुबे, अमरेंद्र दुबे, प्रमोद सिंह, नव प्रकाश सिंह, अनूप कुमार आदि ने संबोधित किया l
संचालन आनन्द मिश्र प्रधानाध्यापक तथा धन्यवाद ज्ञापन पीयूष रत्न पाठक ने किया l

Share this news