मलहथ गांव में लग रहे इंटरलॉकिंग को पुलिस ने रोका

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के मलहथ (बैरामपुर) ग्राम में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन आराजी नम्बर में इंटरलॉकिंग लगाए जाने की शिकायत के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने इंटरलॉकिंग कार्य को रोकवा दिया। मलहथ निवासी घनश्याम सिंह ने एसडीएम पिंडरा के यहां गुहार लगाई थी कि मेरे आराजी नंबर 1236 पर ग्राम प्रधान कुछ दबंगों को लेकर इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहे हैं । सूचना पर राजस्व निरीक्षक राजनाथ सोनकर ने कठिराँव चौकी प्रभारी को सूचना देकर कार्य रोकवा दिया।
ज्ञात हो कि घनश्याम सिंह के प्रार्थना पत्र पर जहां राजस्व निरीक्षक राजनाथ सोनकर ने कहाकि जब तक पैमाइश नहीं हो जाएगी तब तक दोबारा इस पर कार्य नहीं होगा । वही ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले से यह रास्ता बना हुआ है इस पर पूर्व.ग्राम प्रधान के द्वारा खड़ंजा भी लगाया गया था। अब उसी के ऊपर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जो भी कार्य हो रहा है वह सही है। वही घनश्याम सिंह ने बताया कि जो नक्शे मे रास्ता है वह आराजी नंबर 1231 है जबकि मेरा आराजी नंबर 1236 है और रास्ता मेरे आराजी नंबर पर बनाई जा रही है। मेरा सिर्फ यही कहना है कि जो नक्शे में रास्ता है वही पर बनाया जाए । चौकी इंचार्ज ने कहाकि राजस्व विभाग के सूचना व विवाद को देखते हुए कार्य को रोकवा दिया गया है।

Share this news