पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर मंगलवार को पिंडरा व बड़ागांव के 31 जोड़े सामूहिक विवाह के तहत एक दूसरे के बंधन में बंधे।
इस भव्य ढंग से बनाये गए मंडप में वैदिक रीति रिवाजों के साथ ब्राह्मणों द्वारा परिणय सूत्र के मंत्रों द्वारा लोगों का विवाह संपन्न कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पिंडरा के 16 व बड़ागांव ब्लॉक के 15 जोड़े ने एक दूसरे के संग फेरे लिए। विवाहित जोड़े को ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह व बीडीओ दीपांकर आर्य ने प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ आशीर्वाद व उपहार स्वरूप सामग्री दी।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, लेखाधिकारी बृजेश पांडेय, सेक्रेटरी संतोष मौर्य, अनिल कुमार, नीलाम्बर प्रसाद, राकेश पाल, दिनेश कुमार समेत अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP