पिंडरा।
पिंडरा – बसनी मार्ग पर मानापुर में मंगलवार को सायं 7 बजे बाइक सवार के धक्के से 7 वर्षीय बालक आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि मानापुर निवासी अशोक पटेल का पुत्र आदर्श पूजा सुनने के बाद प्रसाद लेकर सड़क के पटरी से घर जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण उसे सिर में गंभीर चोटें आई। गंभीरावस्था में पीएचसी पिंडरा से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहाँ स्थिति गंभीर बनी हुई है। चाचा संतोष पटेल के तहरीर पर पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ 279, 337 व 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।