हक से अधिक जमीन बेचने व खरीदने पर मुकदमा दर्ज

पिंडरा।
पिंडरा तहसील स्थित उपनिबंधक कार्यालय में 4 वर्ष पूर्व फर्जी ढंग से हिस्से से तीन गुना ज्यादा जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर बुधवार को फूलपुर पुलिस ने पीड़ित संजय कुमार मौर्य निवासी दासेपुर हरहुआ के तहरीर में आरोप लगाया कि पारिवारिक जमीन में बिना हिस्सेदारी तय किये अभिलेखों में कूटरचित कर अप्रैल 2019 में 90 वर्ग मीटर के बजाय लगभग 267 वर्ग मीटर जमीन बेच दी गई। पुलिस के यहाँ काफी भागदौड़ की लेकिन मुकदमा दर्ज न होने पर न्यायालय का शरण लिया। जिसपर कोर्ट के आदेश पर क्रेती मधुरीलता व सुग्रीव प्रसाद निवासी जमालपुर जौनपुर, सचनु निवासी दासेपुर व अनिल पांडेय निवासी हरहुआ के खिलाफ 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

Share this news