मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

पिंडरा।
भारतीय मानक ब्यूरो व अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सोमवार को फूलपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत उत्पादों के मानकीकरण, चिह्नांकन और गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास एवं इससे संबंधित मामलों के बाबत जानकारी दी गई। वही अधिकारियों ने उत्पादों पर आई.एस.आई. मार्क, आभूषणों पर हॉलमार्क तथा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर सुरक्षा से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, मार्क आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को मानको के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों को पहुंचाने में के लिये कार्य कर रही है । जिसमें लखनऊ शाखा के स्टैंडर्ड अधिकारी मोहित सिंह ने आईएसआई मार्क के पहचान के बारे तथा हॉलमार्क के बारे में लोगो को जागरूक किया । इस दौरान अमिताभ दुबे , राजकुमार गुप्ता, शिवप्रकाश, विशाल गुप्ता समेत अनेक लोग रहे।

Share this news