पिंडरा।
सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को पिंडरा तहसील के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने शपथ ली।
एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित के नेतृत्व में कर्मी से बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक करने के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान शिक्षा, विकास, आँगनवाड़ी कार्यकर्ती के अलावा छात्र छात्राये उपस्थित रही। शपथ के दौरान बीडीओ दीपांकर आर्य, बीईओ देवी प्रसाद दुबे, सीडीपीओ आर एन सिंह, एडीओ पंचायत अशोक चौबे समेत अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज , कथौली स्थित माँ शारदा महिला महाविद्यालय , फूलपुर स्थित बी आर महिला डिग्री कॉलेज, खालिसपुर स्थित सन्त नारायण बाबा इंटर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ली।
क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में भी सोमवार को सड़क पर चलने के नियम बताने व जागरूक करने के साथ शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा