पीएम से मिलकर पूर्व मंत्री ने रखा प्रस्ताव

पिंडरा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री व भदोही के पूर्व सांसद रमेश दुबे ने कहाकि सरकार अच्छा काम कर रही है। जनहित व काशी के महत्व को देखते हुए दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था निशुल्क करने की जरूरत है।
उक्त बातें राकांपा नेता व पूर्व सांसद बाबतपुर एयरपोर्ट से भदोही (चौरी) स्थित पैतृक आवास पर जाते समय बाबतपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओ ने द्वारा स्वागत के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहाकि पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी का विकास मील का पत्थर साबित हुआ। उन्होंने कहाकि अब एक और कार्य करने की जरूरत है। काशी में पूरे पूर्वांचल के लोग शव का दाह संस्कार करने आते हैं। ऐसे में निःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था मार्निकर्णिका घाट पर करना नितांत आवश्यक है। इस बाबत पीएम को पत्र भी व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान सौपा और मांगी की।
वही स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य त्रिभुवन नाथ पांडे, हौसला सिंह ,लालजी पांडेय, अनिल सिंह झुन्ना, रमाशंकर लाल श्रीवास्तव, लाल बहादुर दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this news