विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख देता है शिविर

सिकरारा । गोविंदवल्लभपंत पीजी कालेज प्रतापगंज के छात्रों का रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय शिविर का समापन शनिवार को मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि शिविर के माध्यम से विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की कला की सीख देता है ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी डॉ राकेश मिश्र ‘मंगला’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर्स शिविर के माध्यम से विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख मिलती है,उन्होंने कहा बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी रहती है जरूरत उन्हें निखारने की है। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक सुधीर उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स शिविर से बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पांडेय ने बच्चों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। शिविर के प्रशिक्षक धर्मराज विश्वकर्मा व रेंजर्स प्रभारी डॉ.विभा उपाध्याय ने बच्चों के आत्म नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक नियंत्रण का पाठ पढ़ाया। इस दौरान गाठ बंधन, पुल निर्माण, टेंट निर्माण व साजसज्जा, व दहेज उन्मूलन सड़क दुर्घटना जागरूकता पर एकांकी का प्रस्तुतिकरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया । इस मौके पर डॉ विजय उपाध्याय डॉ गौतम आनन्द सिंह डॉ. अभिषेक सिंह,डॉ रितेश उपाध्याय डॉ.लक्ष्मी देवी गुप्ता डॉ प्रमोद कुमार,डॉ सुभाष वर्मा महेंद्र प्रताप यादव,राजेश बरनवाल प्रशांत कुमार,सुजीत पटेल,राजकुमार मौर्य, पंकज यादव आदि रहे।कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष यादव ने अभ्यागतों का आभार जताया।

Share this news