लोहता के छात्र अमन का स्कॉलरशिप में नाम चयनित मिलेंगे 2 सालों में डेढ़ लाख रुपए

वाराणसी/लोहता

वाराणसी। लोहता क्षेत्र के देवस्थली आदर्श शिक्षा निकेतन में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र अमन को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत 75 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलने के लिये नाम चयनित होने पर स्कूल व परिवार में खुशी का माहौल है।

बता दें कि देवबली पुत्र अमन निवासी घमाहपुर के रहने वाले छात्र को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना छात्रवृत्ति में नाम चयनित होने पर इन्हें नौवीं और दसवीं कक्षा में 75-75 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दिए जाएंगे जिसको लेकर छात्र बहुत ही खुश है।

वही स्कूल के प्रबंधक मकसूदन मौर्या का कहना है कि छात्र अमन को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत स्कॉलरशिप के नाम चयनित होने पर छात्र को ढेर सारी बधाइयां दी और छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी।

छात्र अमन का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था जिसके बाद एग्जाम देने पर उसका नाम स्कॉलरशिप में चयनित हुआ छात्र का रोल नंबर UP80309148 स्कॉलरशिप में नाम चयनित होने पर छात्र के खुश हो गया छात्र का सपना है कि वह आगे चलकर आईपीएस ऑफिसर बने।

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news