खेलो बनारस में ग्रामीण प्रतिभाओ ने दिखाया जोश

बालको से आगे रही बालिकाएं।
बेसिक के शिक्षक व्यवस्था न मिलने से दिखे नाराज।

पिंडरा।
खेलो बनारस के तहत मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के खेल मैदान पर हुई। जिसमें बालक बालिकाओ ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेने के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान जूनियरवर्ग के 100 व 200 मीटर (बालक) में संदीप कन्नौजिया फूलपुर तथा 100 व 200 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में काजल वर्मा तथा 400 व 800 मीटर बालक सीनियर वर्ग में अजित कुमार रसूलपुर ने दोहरी सफलता हासिल की। वही 3000 मीटर जूनियर बालिका में पारुल पटेल अहरक तथा 3000 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में काजल वर्मा परसरा ने बाजी मारी। इसके अलावा कबड्डी, खो खो, बालीबाल, कुश्ती, लम्बी कूद, ऊँची कूद समेत अनेक प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ दीपांकर आर्य, बीइओ देवीप्रसाद दुबे, एडीओ पंचायत अशोक चौबे प्रिंसिपल इंटर कालेज रामाश्रय सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनधि रामू गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। संचालन रामसेवक यादव ने किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक पूरे खेल को सम्पन्न कराने में महती भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत के तरफ से टेंट से लेकर पानी तक की व्यवस्था दिखी। लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में रहे पीआरडी विभाग शून्य नजर आया। ब्लॉक के बीओ पीआरडी ने बताया कि दो ब्लॉक की जिम्मेदारी होने के कारण भागदौड़ रही और मुझे किसी तरह का न तो धन उपलब्ध कराया न ही व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। जिसके कारण शिक्षक अधूरी तैयारी के बीच प्रतियोगिता को पूर्ण कराया। बीईओ देवी प्रसाद पूरे समय तक शिक्षकों के साथ डटे रहे।
इस दौरान विभिन्न खेलो में 1690 बालकB बालिकाओ ने जूनियर व सीनियर वर्ग में भाग लिया। खेल सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चला। इस दौरान ब्लॉक ब्यायाम शिक्षक कैलाश यादव, रामसेवक यादव, चन्द्रशेखर सरोज, अखिलेश मिश्रा, अरविंद सिंह, योगेंद्र पाल, बृजनाथ यादव, पप्पू गिरी, अजय सिंह के अलावा दर्जनों शिक्षक निर्णायक की भूमिका में रहे।

Share this news