अंकुर पाठशाला में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य एवं योग कार्यक्रम

वाराणसी

खुला आसमान संस्था द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों हेतु नि:शुल्क रूप से संचालित अंकुर पाठशाला में बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीकों से अवगत कराया गया। वाराणसी के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी ने पाठशाला के बच्चों, किशोर व किशोरियों को तनाव मुक्त रहने के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहल मनोचिकित्सा एवं परामर्श केंद्र, वाराणसी की सहायता से संस्था के किशोर किशोरियों को नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श सेवाएं प्रदान किया जायेगा। श्री मनीष पांडेय योग प्रशिक्षक स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय, भेलूपुर ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर खुला आसमान संस्था की अध्यक्षा रोली सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविदास घाट के आसपास मलिन बस्ती के बच्चों को इकट्ठा करके संस्था विगत 2 वर्षों से उन्हें शिक्षा प्रदान करती है तथा उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। अंकुर पाठशाला में इस समय 70 बच्चे नि:शुल्क अध्ययन करते हैं। रविदास घाट पर प्रतिदिन शाम 3 से 6 तक कक्षाएं संचालित होती है, तत्पश्चात उन्हें प्रार्थना एवं विभिन्न मंत्रों का अभ्यास कराया जाता है। जो बच्चे समय से स्कूल जाना नहीं शुरू किया उन्हें ब्रिज कोर्स के माध्यम से उनके उम्र के अनुसार विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाता है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं काशी विद्यापीठ के परास्नातक सामाजिक कार्य के विद्यार्थी इन बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करते हैं। संस्था सप्ताह में 1 दिन इन बच्चों के लिए नि:शुल्क भोजन का व्यवस्था विभिन्न लोगों द्वारा प्रदान किए गए स्वैच्छिक दान के द्वारा किया करती है। संस्था बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए सतत रूप से प्रयासरत रहती है व किशोरियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीक्षा सिंह, रजत मिश्रा, अनुराधा, शिव ने मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news