स्वर्ण पदक विजेताओं का गांव पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत


पिंडरा।
नेपाल में आयोजित प्रथम माउंट एवरेस्ट ओपन पूमसे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गांव पहुचने पर लड़कियों का बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।। जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी ( इंडिया) के अलग-अलग उम्र वर्ग के 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । जिसमे बालक वर्ग में रुस्तम पटेल व अनन्त वर्मा, बालिका वर्ग यश्विनी सिंह ने स्वर्ण पदक तथा 14 से 18 वर्ष में अभय कुमार ने रजत, जोड़ी स्पर्धा में अनंत वर्मा एवं यश्विनि सिंह ने स्वर्ण पदक तथा समूह स्पर्धा में अंकिता वर्मा, दीक्षा पटेल, साधना देवी ने स्वर्ण पदक जीता। जिसमें ओवरऑल 5 स्वर्ण , एक रजत पदक के साथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे । वही मलेशिया दूसरे व नेपाल तीसरे स्थान पर रहा।
पिंडरा के अहिराबीर जगदीशपुर निवासी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के गांव पहुचने पर मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के माता पिता भी रहे। टीम कोच चंद्रभान पटेल एवं टीम मैनेजर श्रीमती अंशु सिंह का विशेष स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ,उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सचिव सत्यवर्धन सिंह, रजत मिश्रा, तीर्थराज पटेल श्री बृजराज पटेल , मनोज पटेल चंद्रदेव पाल, राजबली पटेल, ललित पटेल, मुरारी लाल पटेल, डा रोहित कुमार वर्मा, पूर्व नौसेना अधिकारी रामनरेश सिंह, ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

Share this news